मिर्जामुराद की घटना, बाइक पर सवार भतीजा घायल
वाराणसी, सन्मार्ग मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी के सामने हाईवे पर गुरुवार की देर रात एक कार्यक्रम से वापस लौटकर घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें बाइक पर पीछे बैठे चाचा की मौत हो गई वही बाइक चला रहा भतीजा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के कुरौना गांव निवासी रामकरन बिन्द उर्फ पंडित पुत्र स्व.अंगनु उम्र (54) वर्ष अपने भतीजे अमित बिन्द उर्फ बबलू उम्र (27) वर्ष के साथ मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक रिलेशन में चौथी लेकर आये थे।चौथी से देर रात वापस घर जा रहे थे कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी के सामने हाईवे पर वाराणसी की तरफ से आ रही कोई अज्ञात वाहन बाइक में पीछे से धक्का मारते हुए प्रयागराज की तरफ भाग निकला।बाइक पर पीछे बैठे रामकरन बिन्द के सर में ज्यादा चोट होने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गए वही बाइक चला रहा अमित भी घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया व एसआई दिगम्बर उपाध्याय ने गम्भीर रूप से घायल रामकरन को एम्बुलेंस से इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजे जहां डॉक्टरों ने रामकरन को मृत घोषित कर दिया वही घायल अमित का इलाज कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।मृतक रामकरन दो भाइयों में छोटा था व पांच पुत्र एक पुत्री का पिता बताया गया।
मृतक घर पर ही रहकर खेती बारी करता था।मिर्जामुराद पुलिस ने मृतक के सबसे छोटे पुत्र महेश कुमार बिन्द के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक के तलाश में पुलिस जुट गई।वही मृतक के पुत्र महेश ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही पिता के लिये सूरत में रह रहे बड़े भाई ने स्प्लेंडर बाइक खरीदा था क्या पता था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
