Site icon sanmargvns.com

विधायक सौरभ श्रीवास्तव का गहन जनसंपर्क

वाराणसी। वाराणसी कैंट विधानसभा के विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव नें विधानसभा के भगवानपुर, जानकी नगर, कृष्णा नगर सर्वेश्वरी नगर, लायन जिम मार्ग,सामने घाट आदि क्षेत्रों में घर घर गहन जनसंपर्क कर मतदाताओं और विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले व प्रथम बार मतदान करने वाले छात्र – छात्राओं से मिल कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए मोदी जी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया,जनसम्पर्क में मुख्य रूप से पार्षद अमित सिंह चिंटू अभिनव पाण्डेय,मनोज पाण्डेय,गोपाल जालान, संतोष श्रीवास्तव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वही दूसरी ओर आज विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ बनारस कचहरी में अधिवक्ताओं के बीच गहन जनसंपर्क कर मोदी जी के लिए मत समर्थन माँगा और एक जून को अपना और अपने परिवार व चार मित्रों के परिवार संग जा कर वोट देने कि अपील की।अधिवक्ताओं में मोदी जी के प्रति जो स्नेह और उत्साह देखने को मिला उसे देखते हुए कैंट विधायक ने अधिवक्ता बंधुओ से कहा कि 4 जून को मोदी जी रिकॉर्ड मतों से विजय श्री प्राप्त करेंगे। कचहरी में सम्पर्क के दौरान महिला अधिवक्तओं से मुलाकता कर वाराणसी से नरेन्द्र मोदी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया। वही मुख्य रूप से सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा,अभिनव पाण्डेय, रविवार जायसवाल, विक्रम विज,हरिशंकर मिश्रा मंचल, मदन मोहन पाण्डेय,अविनाश यादव, राजीव सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version