बलिया (ब्यूरो) सन्मार्ग। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद में एक ही दिन में 40.40 लाख पौधों का रोपण किया गया। इसमें वन विभाग ने 11.05 लाख एवं अन्य 18 कार्यदायी संस्थाओं ने 29.35 लाख पौधों का रोपण किया। जनपद में वन विभाग द्वारा स्थापित शक्ति वन कृष्ण विहार कालोनी से चन्दुकी तक नहर किनारे वृक्षारोपण किया गया। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी आवास आयुक्त डा0 बलकार सिंह ने नीम का पौधा लगाया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने महुआ का पौध एवं मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने महोगनी का पौध लगाया। वृक्षारोपण कार्य में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कदम्ब एवं महोगनी का पौधा लगाया।

उन्होंने वृक्षारोपण के बाद वन प्रभाग द्वारा आयोजित पौध भण्डारा में उपस्थित स्कूली बच्चों एवं एन0सी0सी0 कैडेट्स को पौध भेंट किया गया। मंत्री ने संदेश दिया कि आप पौधों को लगाएँ और इनकी सुरक्षा करें तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को वितरित पौधों को लगाने एवं जीवितता सुनिश्चित करेंगे। जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने जनपद में भ्रमण कर वृक्षारोपण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय, धरहरा के प्रांगण में पीपल का पेड़ लगाया। धनौती बेरूआरबारी में नोडल अधिकारी ने आम का पौध लगाया। रसड़ा में क्रमश: पीपल, सहजन एवं जामुन का रोपण किया गया।

जयप्रकाश नगर में किया गया पौधरोपण: देश में चल रहे पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत मित्र वन वृक्षारोपण का कार्यक्रम समाजवाद के अग्रज रहे जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव जयप्रकाश नगर स्थित बाबा सेवादास मंदिर पर शनिवार को आयोजित किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान द्वारा मंदिर पर पौधारोपण कर किया गया । इस मौके उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।वही विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। जिसमे आम जामुन ,पीपल ,सीता अशोक सहित कई प्रकार के पौधे रोपित किये गए है ।वर्ष 2024 में कुल 1लाख 28 हजार पौधे इस क्षेत्र में रोपित किये गए है ।इस मौके पर उप वनक्षेत्राधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ,विजय बहादुर सिंह ,मंटू विन्द ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
जेएनसीयू में हुआ पौधरोपण: जननायक चंद्रशेखर विवि, बलिया में शनिवार को वृक्षारोपण जन अभियान 2024 का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह,परिवहन राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान प्रारंभ किया है। हमें पेड़ लगाना और उसकी रक्षा करनी है। मानव जीवन को बचाने के लिए आज व्यापक स्तर पर पेड़ लगाने की जरूरत है। हमारी भारतीय परम्परा में वृक्ष का पूजन होता रहा है आज वृक्षों को लगाने और उसे बचाने की जरूरत है।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने विद्यार्थियों की आवागमन सुविधा हेतु विवि को 15 अगस्त के पूर्व एक बस प्रदान करने की घोषणा भी किया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभियान माँ को समर्पित है। जिस तरह हमें अपनी माँ से स्नेह होता है, वही स्नेह हमें अपने लगाए पौधों से रखना होगा। पृथ्वी की साँसों को बचाने के लिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में कुलगीत की प्रस्तुति संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने की। 93वीं बटालियन एनसीसी के सूबेदार दीपक थापा, हवलदार विष्णु थापा ने अपने कैडेटों के साथ पौधरोपण अभियान में सहयोग किया। उक्त कार्यक्रम में स्वागत व्यक्तव्य वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल.पाल., वित्त अधिकारी आंनद दूबे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय चौबे,डॉ. विनीत सिंह, डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. संदीप यादव, डॉ. नीरज कुमार सिंह आदि प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नरहेजी महाविद्यालय नरही में परिवार ने तीन सौ पौधरोपण किया
नगरा (बलिया) सन्मार्ग। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही रसड़ा बलिया के प्रांगण में प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के समूह ने मिलकर संयुक्त रूप में दिन शनिवार को वृक्षारोपण करके पर्यावरण संतुलन बनाने का संकल्प लिया। जिसमें सरकार की मंशा के अनुरूप जियो टैगिंग भी करायी गई। सरकार द्वारा प्रदत्त महाविद्यालय के तीन सौ पौधे रोपित किये गए जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, पौधरोपण करते हुए प्राचार्य डा सुशीला सिंह ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन वर्षगांठ तथा माता पिता के पुण्य स्मृति में वृक्ष लगाने का पुनीत कार्य करना चाहिए जिससे उन अवसरों की याद अविस्मरणीय बनी रहे। कहा भी गया है- वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष दस पुत्र समान। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डा कृष्ण मोहन सिंह डा श्वेता सिंह एवं डा बलराम राय, राजेश सिंह,प्रदीप मिश्रा,सत्यभामा सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल रहा।

उमाशंकर राम ने किया पौधरोपण
नगरा (बलिया) सन्मार्ग। स्थानीय नगर पंचायत के नगर पंचायतअध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम एवम विभिन्न वार्डो के सभासद गणों के साथ एक पेड़ मां के नाम महा अभियान के अंतर्गत 2226 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे सभी सभासद की उपस्थिति में प्राचीन दुर्गा मंदिर,तरिया का पोखरा, एवम अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। अन्य वृक्षारोपण चयनित स्थान जय प्रकाश महाविद्यालय, शैल सिंह महाविद्यालय,जनता इंटर कालेज,सीएचसी अस्पताल नगरा,पीएचसी अस्पताल नगरा,राम लक्षण सिंह बालिका विद्यालय, ब्रामण पुरा पोखरे के किनारे, सरायचावत पोखरे के किनारे,भंडारी पोखरे के किनारे, जजला, बलूवा गांव रोड के किनारे,नहर बाईपास स्थान है। अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर ने कहा कि मानवीय जीवन को स्वस्थमय बनाने के लिए एवम वातावरण के वृक्षों अत्यंत उपयोगी है।
वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार है।बिना वृक्ष के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है।उन्होंने ये भी कहा की हमारी सभ्यता और संस्कृति कायम रहे इसलिए वृक्षारोपण एवम इसका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। उक्त अवसर पर सभासद गण राजेश पाण्डेय,एस बी सिंह,,प्रतिनिधि संतोष पांडेय,पप्पू कुरैशी,कृष्णा कुशवाहा,कुंज बिहारी,चंद्रभान,अमरेंद्र सोनी,राहुल राव,संतोष पांडेय,लिपिक रवीश,सुपर वायिजर फैज आलम,मुन्ना रावत,दीपक पांडेय,अविनाश दुबे मौजूद थे।