वाराणसी सन्मार्ग। सेवापुरी/जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि सोनबरसा गांव निवासी राम सजीवन पुत्र विजय चंद्र उम्र 23 वर्ष बुधवार की देर रात खाना खाने के उपरांत अपने कमरे में सोने चला गया गुरुवार की देर सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पिता विजय चंद्र किसी तरह कमरे के अंदर पहुंचे तो पंखे के कुंडी से रस्सी के सहारे फंदे से लटकता बेटे का शव देखकर शोर मचाया जिस पर आसपास के पड़ोसी मौके पर जुट गये।

मृतक की चार महापूर्व शादी हुई थी और वह ड्राइवरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं घटना से माता रामरति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल किया। पिता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से फाइनेंस पर लिए गए गाड़ी के किस्त को लेकर अक्सर तनाव में रहता था। घटना के मामले में थाना अध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

बीयर शॉप के कर्मचारी की मौत

वाराणसी, सन्मार्ग। बेनियाबाग के पास गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। चौक पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि लूह लगने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस दोपहर तक मृतक के पहचान की कोशिश में लगी हुई थी। उधर, पाण्डेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के संकठा नगर कॉलोनी में लुह लगने से रिक्शा चालक की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि रिक्शा चालक सड़क किनारे बैठा था। इस दौरान अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में मृतक के शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

बीयर शॉप के कर्मचारी की मौत

शिवपुर। बियर की दुकान पर कार्य कर रहे 52 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोग बियर खरीदने दुकान पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी 52 वर्षीय कृष्ण प्रसाद शिवपुर के पिसौर गांव में बीयर की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करते थे, क्षेत्रीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन की भांति सुबह से दुकान खोलकर दुकानदारी कर रहे थे तभी वह रात्रि करीब 8:30 के करीब वह गिरे पड़े हुए थे जब मौके पर पहुंची पुलिस तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

हत्या कर चालक का शव गाड़ी में छोड़कर भागे हमलावर

वाराणसी, सन्मार्ग। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज क्षेत्र में गाड़ी में मृत मिला चालक। शरीर पर चोट के कई निशान हैं। वाहन स्वामी ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव घर भिजवाया। परिजन शव लेकर अभी महमूरगंज चौकी पर मौजूद हैं। पोस्टमार्टम और जांच की मांग कर रहे हैं। मृतक का नाम मनोज कुमार मिश्रा बताया गया है।

आंध्र के रहने वाले अधेड़ की गंगा में डूबने से मौत
वाराणसी, सन्मार्ग ।
केदार घाट के सामने गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से 56 वर्ष राममोहन राव की गंगा में डूबने से मौत हो गई। उनके साथियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया। और शव को लेकर अस्पताल जाने के लिए घाट से निकले। इसके बाद शव लेकर चले गए। इस बाबत करने पर चौकी प्रभारी अस्सी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले और राम मोहन राव नामक एक अधेड़ की डूबने की सूचना मिली थी लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले उसके साथियों ने शव को अपने साथ लेकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *