मीरजापुर। समाजवादी पार्टी ने पॉलिटेक्निक की बाउंड्री वॉल की टूटी हुई दीवाल पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने के गरज से हेरा फेरी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि जिस स्थान पर बाउंड्री वॉल टूटी है वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगाया गया है ऐसे में बाउंड्री वॉल तोड़े जाने को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी की बाउंड्री वालों को तोड़ दिया गया है और किसके निर्देश पर क इसे उजागर किए जाने की मांग की गई है।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज की पीछे की बाउंड्री तोड़ दी गई है और कैमरा भी नहीं लगा है। सपा जिलाध्यक्ष ने सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगवाने की मांग की है और कहां है कि शासन प्रशासन की मंशा ठीक नहीं लग रही है। शासन प्रशासन अपनी उम्मीदवार को विजई बनाने के लिए कुछ भी कर सकता है।