Site icon sanmargvns.com

सफाई श्रमिकों का ठेकेदार करायेंगे 30 लाख का बीमा-नगर आयुक्त

वाराणसी, सन्मार्ग। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा जलकल कार्यालय में नगर में जलकल के कर्मचारियों के साथ ंसीवर लाइनों का संचालन एवं रख-रखाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विर्मश किया गया ।बैठक के दौरान ठेके पर कार्यरत श्रमिकों द्वारा अवगत कराया गया कि कर्मचारियों का मानदेय एक समान नही दिया जा रहा है।

सीवर सफाई कर्मियों के पी0 एफ0 की धनराशी भी समय से कर्मचरियों के खाते में नही जा रहा है।नगर आयुक्त महाप्रबंधक जलकल को स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करते हुए समस्त श्रमिकों कों नियमानुसार पी0एफ0 का भुगतान सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा संबंधित श्रमिकों के खाते में पी0एफ0 जमा न किया जाता तो उन्हें तत्काल ब्लैक लिस्ट कियेे जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। जलकल विभाग के ठेकेेदारों के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों का विगत छ: माह में पी0एफ0 जमा कराये जाने से ंसबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिये।

बैठक के दौरान संज्ञान में आया कि सीवर सफाई श्रमिकों का संबंधित ठेेकेदार /एजेंसियों द्वारा बीमा कराया गया है जिसमें सिर्फ कर्मचारियों की संख्या दर्शाया गया है।उसमे प्रत्येक श्रमिक का नाम अंकित नही किया गया है जो नियम विरुद्ध है।संबंधित वेंडर को निर्देश दिया गया है कि सभी कान्टै्रक्ट सीवर सफाई श्रमिको के नाम के साथ बीमा लिस्ट उपलब्ध कराये। जलकल द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त कार्मिकों का संबंधित ठेकेदार /एजेंसी द्वारा नियमानुसार 30 लाख का बीमा अवश्य कराया जाए। इस आशय का श्रमिकवार विवरण जमा कराते हुए संबंधित ठेकेदार से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए।

Exit mobile version