पड़ाव । गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर शनिवार, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के पुनीत प्रांगण में पत्रकार सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह की तरफ से संस्था के पदाधिकारीगण यथा- संस्था के मंत्री डॉ0 एस0 पी0 सिंह , उपाध्यक्ष द्वय डॉ0 ब्रजभूषण सिंह एवं सुरेश सिंह तथा सदस्य वामदेव पाण्डेय, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रधान वैद्य बैकुंठनाथ पाण्डेय और दिल्ली से पधारे संस्था के सदस्य और पत्रकार दलीप सिंह उपस्थित रहे। पत्रकार बंधुओं को श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा गुरुपूर्णिमा 2023 से गुरुपूर्णिमा 2024 के बीच किये गए लोकहितकारी कार्यों की एक संक्षिप्त विवरणी संस्था की ओर से दी गई।

इस अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने गुरुपूर्णिमा के महत्व के बारे में मीडिया के माध्यम से शिष्यों को सन्देश देते हुए कहा कि गुरुपूर्णिमा का पर्व होता है जो अन्धकार में है उसको प्रकाश की तरफ ले जाना जिसका तात्पर्य है कि उनमें जो अज्ञानता है उसको मिटाकर ज्ञान के पथ पर अग्रसर करना। पूज्य बाबाजी ने आगे कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई तथा मनुष्यों के अप्राकृतिक कृत्यों के चलते प्रकृति कुपित हो गई है जिसका दुष्परिणाम पूरी मानवता पर संकट के रूप में आज दिखाई दे रहा है। श्री सर्वेश्वरी समूह का वार्षिक प्रतिवेदन (2023-24) इस वर्ष लगभग एक लाख व्यक्तियों की चिकित्सा की गई जिसमें पंजीकृत रोगियों की संख्या 81,490 थी। संस्था के अधिकांश चिकित्सा शिविरों में रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल इत्यादि के नि:शुल्क जाँच की भी व्यवस्था थी। गंगा तट स्थित ‘अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्रÓ में सुदूर प्रान्तों से भी आये रोगियों के जटिल व्याधियों का निदान व उपचार किया जा रहा है।

विकास के नाम पर वनों की अंधाधुंध कटाई व खनन इत्यादि से उत्पन्न पर्यावरणीय संकट से विलुप्त हो रहे पक्षियों हेतु ‘पंक्षी को दाना, पंक्षी को पानीÓ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सर्वेश्वरी सैनिक गांवों व नगरों में पक्षियों के दाना–पानी के लिए मिट्टी के पात्र बाँट रहे हैं। वृक्षारोपण अभियान के तहत 20745 से अधिक पौधे लगाये गए। सर्दी में संस्था द्वारा आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों में 8000 से अधिक कम्बल व रजाई तथा हजारों बच्चों, माताओं व अन्य असहाय लोगों को स्वेटर, टोपी, मोजा, साड़ी, धोती इत्यादि वितरित किया गया एवं जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की गई। इसी प्रकार प्रचंड गर्मी में चिकित्सालयों में ताड़ के पंखे तथा राहगीरों हेतु स्थान-स्थान पर नियत प्याऊ तथा बस स्टैंड व चिकित्सालयों इत्यादि पर सचल प्याऊ के द्वारा शीतल जल व शरबत पिलाया गया। सदर अस्पताल, अनाथालय, वृद्धाश्रम तथा कुष्ठी कॉलोनियों में फल, ब्रेड, बिस्कुट इत्यादि प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *