Site icon sanmargvns.com

97 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित शिविर 

वाराणसी, सन्मार्ग।वाराणसी 97 यूपी बटालियन का एनसीसी कैंप श्री हर सेवानंद पब्लिक स्कूल रमना वाराणसी में संचालित हो रहा है ।इस कैंप में दिनांक 15 मई 2024 को एनसीसी ग्रुप वाराणसी बी के ग्रुप कमांडर ग्रुप कैप्टन दीपक नेरकर द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्रुप कमांडर का स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल एसके पांडे  मेजर पी के सिंह सेकंड ऑफिसर अजय कुमार मिश्र तथा सूबेदार मेजर अनिल कुमार द्वारा किया गया। ग्रुप कमांडर को एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात ग्रुप कमांडर द्वारा कैंप कमांडेंट से कैंप में संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

Exit mobile version