वाराणसी। टी-20 वर्ल्ड कप के उतार-चढ़ाव से भरे मैच में सूर्यकुमार यादव के कैच ने मैच का रुख बदल दिया और भारत ने यह मुकाबला जीत लिया। जीत के बाद वेस्टइंडीज से वाराणसी तक जश्न का माहौल है। क्रिकेट प्रेमी वाराणसी में सड़कों पर निकले हैं और जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों ने इसके पहले शहर के बिग स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाया। सांस रोक देने वाले मैच को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर नारेबाजी की और जीत का जश्न मनाया। शहर के गोदौलिया, नई सड़क, गिरजाघर, लक्सा, गुरुबाग, लंका, बीएचयू, विद्यापीठ, सिगरा, अर्दली बाजार, भोजूबीर, शिवपुर, रथयात्रा, महमूरगंज, मैदागिन, चौक, भेलूपुर आदि प्रमुख इलाकों में जश्न का माहौल है।
सिगरा के आईपी सिगरा मॉल के मल्टीप्लेक्स में बिग स्क्रीन पर काशी के लोगों ने मैच देखा। पूरा खचाखच भरा हुआ था और आखरी ओवर में जब हार्दिक पांड्या बॉलिंग कर रहे थे तो पूरे हाल में सन्नाटा था। जैसे ही अंतिम गेंद फेंकी गई हाल तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।वाराणसी के रहने वाले क्रिकेट प्रेमी ऋषभ भी आईपी माल में मैच देख रहे थे। विराट कोहली के अर्धशतक के बाद उन्होंने कहा कि ‘वो महान खिलाड़ी हैं और हमेशा दबाव में अच्छा खेलते हैं। आज उनके खेल की बदौलत टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है।
जीत के बाद प्रशंसकों ने मनाया जश्न की आतिशबाजी
खेल प्रशंसकों ने जीत के बाद काशी में जमकर आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि सुबह से ही हम सभी जीत के प्रति आश्वस्त थे और हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के कमाल से हमने विश्व कप जीत लिया। जिसके बाद जीत का जश्न मनाया जा रहा है।