रफह, (एपी) दक्षिणी गाजा के मुख्य अस्पताल पर इजराइली सैनिकों के हमले से अफरा-तफरी की स्थिति है और ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से गहन देखभाल इकाई में शुक्रवार सुबह पांच लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।इजराइल के सैनिक अस्पताल में तलाशी ले रहे हैं। उनका मानना है कि हमास द्वारा अपहृत किए गए बंधकों के अवशेष वहां हो सकते हैं।
दक्षिणी शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल को लगभग एक सप्ताह तक घेरकर रखने के बाद इजराइली सैनिकों ने इस पर धावा बोल दिया।अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार को इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक मरीज की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि सेना ने बृहस्पतिवार को अस्पताल में प्रवेश किया क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि हमास ने वहां बंधकों को रखा था जिनके अवशेष अभी भी अंदर हो सकते हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल की बिजली काटे जाने की वजह से ऑक्सीजन आपूर्ति बंद हो गई जिससे गहन देखभाल इकाई में शुक्रवार को पांच मरीजों की मौत हो गई।
गाजा अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से पांच मरीजों की मौत
