former maldivian fm says muizzu s claim of indian military personnel

मालदीव के के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के भारतीय सैनिको के बारे में किए गए दावों को खारिज  किया है और…

नई दिल्ली। मालदीव के के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के भारतीय सैनिको के बारे में किए गए दावों को खारिज  किया है और उसको सफेद झूठ बताया है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हजारों भारतीय सैन्य कर्मियों की हमारे देश में तैनाती को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि मालदीव में कोई भी सशस्त्र विदेशी सैनिक की तैनाती नहीं है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के नए अध्यक्ष ने लिखा कि “100 दिन बाद यह साफ है, राष्ट्रपति मुइज्जू का हज़ारो भारतीय सैन्य कर्मियों का दावा उनके द्वारा बोले गए झूठ का हिस्सा है ।

सैन्यकर्मियों की विशिष्ट संख्या प्रदान करने में वर्तमान प्रशासन की असमर्थता बहुत कुछ बता देती है। देश में कोई भी सशस्त्र विदेशी सैनिक तैनात नहीं है। उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा की पारदर्शिता अहम भूमिका निभाती है और सच्चाई सामने आनी चाहिए। बता दें कि  मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी का सबसे अहम मुद्दा मालदीव से भारतीय सैनिको को हटाने का था। अभी मालदीव में डोर्नियर 228 समुद्री गश्ती विमान और दो HAL ध्रुव हेलीकॉप्टरों के साथ लगभग 70 भारतीय सैनिक तैनात हैं।

राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही, दूसरे दिन मुइज्जू ने भारतीय सरकार से मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने की अपील की थी। यही से उनके देश में इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम है। गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर के महीने में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने दावा किया था कि उनकी भारतीय सरकार से बातचीत के बाद भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने की बात पर सहमति बन गई है। मुइज्जु ने यह भी कहा था कि भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस उनके देश में भेजने के लिए उनकी सरकार द्वारा कूटनीतिक बातचीत की जा रही है।उन्होंने पूरी तरह जानकारी दी थी कि उनकी पिछली बातचीत में यह सहमति हुई थी कि तीन विमानन प्लेटफॉर्मों में से एक पर सैन्य कर्मियों को 10 मार्च 2024 से पहले तक वापस बुला लिया जाएगा। वहीं इसी महीने भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत मालदीव में विमानन प्लेटफार्मों पर सैन्य कर्मियों की जगह भारतीय तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति करेगा।(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *