टूरिज्म समुदाय से जुड़े लोगों ने कराया कार्यक्रम
वाराणसी, सन्मार्ग। सी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी. इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. कहते हैं कि इस दिन हनुमान की विधिवत पूजा करनें से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन हनुमान की पूजा से बड़ा से बड़ा संकट मिट जाता है. इसी विश्वास और मान्यता के साथ इस क्रम में लगातार तीसरे ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार को कैंटोनमेंट स्थित डाक बंगला के पास विजय वीर हनुमान मंदिर में विशेष सिंगर व भंडारे का आयोजन हुआ।जिसमें सैकड़ो की तादात में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में मुख्य रूप से संतोष सिंह, अनिल त्रिपाठी, सौरभ पांडे, विकास जायसवाल, विक्रम मेहरोत्रा, रितेश राय पुरुषोत्तम, आदि लोगों को उपस्थित रहें ।