वाराणसी, सन्मार्ग। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व घाट पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मणिकर्णिका व दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण कर अवलोकन किये।मणिकर्णिका घाट का चल रहे सौदर्यीकरण एरिया का अवलोकन करने के बाद दुकानदारों द्वारा घाटों पर अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को हटाने व मलबे का निस्तारण करने का निर्देश दिये। दशाश्वमेध घाट पर साफ सफाई रखे जाने एवं घाटों पर लगे डस्टबीन में पडे कूडे को समय-समय पर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिये।
घाट पर इधर-उधर पान के पिक से हुई गंदी सिढियों को साफ कराये जाने जहा कही भी पत्थर क्षतिग्रस्त उसे ठीक करने का निर्देश दिये। घाट पर गंगा आरती अवलोकन करने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए लगे स्ट्रीट लाईटों के अलावा पर्याप्त मात्रा मे प्रकाश व्यवस्था करने का निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय,मुख्य अभियंता एवं संबंधित अवर अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जलकल के महाप्रबंधक, अधिशासी अभियंता अजय सक्सेना,जोनल अधिकारी दशाश्वमेध,भेलूपुर,प्रोजेक्ट मैनेजर/अधिशासी अभियंता जल निगम एस0 के0 रंजन, प्रोजेकट हेड बिं्रजटेक इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड अमरीश मिश्रा मौके पर मौजूदे थे।