मेहंदीगंज मड़ई में आयोजित होगा किसान सम्मेलन, कृषकों को सम्मानित भी करेंगे
वाराणसी, सन्मार्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी से ही देशभर के किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। वह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजातालाब के पास रिंगरोड किनारे मेहंदीगंज मड़ई में आयोजित सम्मेलन में पांच किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इससे बनारस के भी दो लाख 67 हजार 665 किसान सीधे लाभान्वित होंगे। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र का प्रथम दौरा किसानों को समर्पित करेंगे। वह काशी की जनता का आभार भी व्यक्त करेंगे। किसान सम्मेलन में सम्मानित होने वाले कृषकों से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री उसी दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे। किसान सम्मेलन के लिए मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों और डीएम एस. राजलिंगम ने मेहंदीगंज मड़ई में प्रस्तावित किसान सम्मेलन स्थल का दौरा किया। जिसके बाद सम्मेलन स्थल पर अंतिम मुहर लग गई। इसके पूर्व सभी ने राजातालाब मंडी के पीछे, रखौना, मेहंदीगंज मड़ई, मेंहदीगंज रिंग रोड आदि स्थलों का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा रहे।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री 18 जून की शाम लगभग 4.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से सीधे किसान सम्मेलन को संबोधित करने जाएंगे। करीब सवा घंटे तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर आएंगे। दर्शन-पूजन के बाद गंगा आरती देखेंगे। फिर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। रात लगभग नौ बजे विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे।