ऐतिहासिक गाज़ी मियां मेले के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा व गुमशुदा बच्चों का सहायता शिविर अयोजित
बाराणसी। समस्त जानदारों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य माना जाता है, इस पुनीत कार्य के लिए सभी धर्म के लोगों को बढ़ चढ़ कर चाहिए, हमे सेवा खुशी खुशी करनी चाहिए, उससे घबराना नहीं चाहिए। उक्त बातें हिन्दू मुस्लिम एकता एवं सौहार्द का प्रतीक सैय्यद सालार मसऊद गाजीमियां के ऐतिहासिक उर्स व मेले के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को बड़ीबाज़ार बुनकर मार्केट,वाराणसी में सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा एवं गुमशुदा बच्चों /बड़ों का सहायता शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कही।
उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा से मनुष्य को सुख शांति की अनुभूति होती है जिस से मनुष्य कर्तव्य पथ पर अग्रसर होता है, आगे उन्होंने कहा कि हमें फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए, फास्ट फूड से अनेकों प्रकार की बीमारिया जन्म लेती है गंगा जमुनी तहजीब के शहर बनारस में सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर त्योहार मनाते रहे हैं। बरिष्ठ चिकित्सक अलीना नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर नसीम अख्तर ने कहा कि ऐसे कामों से खुदा बहुत खुश होता है, जो सिर्फ नि:शुल्क मानव सेवा करता है उन्हे जन्नत में जाने का रास्ता आसान हो जाता है। बनारस पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी व जमीअत उलेमा बनारस के सचिव इशरत उस्मानी ने कहा कि यह संस्था पिछले 29 वर्षों से सैकड़ों जगह पर इस प्रकार का शिविर लगा कर बड़ा ही पुनीत कार्य करती चली आ रही है।
शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोगों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने लोगों को रोग से बचाव के उपाय के साथ स्वस्थ रहने के गुण बताए तथा अपने खाने पीने पर विशेष सावधानी बरतने को सलाह दिया। शिविर में 275 महिला-पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गई तथा 25 गुमशुदा बच्चों/बड़ों को ध्वनि प्रसारण के माध्यम से अभिभावकों से मिलवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, संचालन सचिव जावेद अख्तर, अब्दुर्रहमान ने किया।
शिविर को कामयाब बनाने में डॉक्टर एहतेशामुल हक्क, एच हसन नन्हें, मुस्लिम जावेद अख्तर, अजय कुमार वर्मा, महबूब आलम, अब्दुर्रहमान, शमीम रियाज़, डॉक्टर नसीम अख्तर, डॉक्टर मोहम्मद अरशद, डॉक्टर मुहम्मद जाहिद,डॉक्टर अजहर खान, डॉक्टर साजिद,डॉक्टर बेलाल ,इशरत उस्मानी,पार्षद मुहम्मद तैयब,पूर्व पार्षद रमजान अली,मानव रक्त फाउंडेशन के अबू हाशिम एडवोकेट,अब्दुल्ला खालिद एडवोकेट,मुख्तार अहमद, मोहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर, नसीमुल हक, डॉक्टर जियाउर्रहमान सोनू, जुल्फेकार अली नक्शबंद, असलम खलीफा, सुलेमान अख्तर, शकील अंसारी,शाहनवाज खान,ज़ीशान अख्तर, इरफान इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा है।