IIT जिमखाना और वैदिक विज्ञान केंद्र में 7 दिन की योग ट्रेनिंग

वाराणसी। वाराणसी में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और IIT-BHU की ओर से बड़ी संख्या में योग करने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। 15 जून से 21 जून के बीच लगातार 7 दिन की योग ट्रेनिंग दी जाएगी।

BHU के वैदिक विज्ञान केंद्र में महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर नेशनल वर्कशॉप होगी। 7 दिन तक चलने वाले इस योग वर्कशॉप का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक भी जारी किया गया है।

इस लिंक https://forms.gle/KYugLee3EAF9RwGGA पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा। इसे वैदिक विज्ञान केंद्र पर 15 जून से पहले तक जमा करना होगा। योग के लिए ढीले सुविधाजनक ड्रेस कोड लागू किया गया है। हर दिन आना अनिवार्य होगा। इस योगाभ्यास के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है।

IIT-BHU के जिमखाना ग्राउंड पर 15 जून से 21 जून के बीच सुबह 6 बजे से योग शिविर शुरू होगा। संस्थान के डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो. राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि संस्थान के अधिकारियों, प्रोफेसरों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के साथ ही पूरे बनारस के लोगों को इस योग शिविर में शामिल होने का खुला आमंत्रण है।

7 दिन तक योग शिविर में आने पर एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फ्री ऑफ कॉस्ट है। IIT-BHU के जिमखाना ग्राउंड कार्यालय पर 14 जून तक रजिस्ट्रेशन होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी दिन यहां आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *