चौराहो तिराहों के चारो तरफ काबिज है आटो-टोटो
वाराणसी, सन्मार्ग। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्र्रवाल शहर को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए मातहतों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये थे।उस आदेश का पालन होता दिखाई नही दे रहा है।उन्होने आदेश किया था कि चौराहो तिराहो के समीप किसी तरह के वाहन की पार्किग नही होगीं।
जिस स्थल,चौराहे तिराहे पर यातायात जाम होता उसकों चिन्हित कर एसआई पुलिसकर्मियों की तीन शिफ्ट में तैनात किया जाए।बाबा विश्वनाथ की ओर आने जाने का प्रमुख चौराहा मैदागिन व गोदौलिया है।चौक थाना क्षेत्र मेे बुलानाला से चौक तक पुलिस की तैनाती व सख्ती के कारण रिक्शा व टोंटों के अवागमन पर लगाम लगने से यातायात जाम नही हो रहा है। मैदागिन चौराहा से दारानगर,विशेश्वरगंज जानेवलो मार्ग व हरिश्चंद्र इंटर कालेज सामने तक टोटों,ऑटों का कब्जा रहता है।मैदागिन चौराहा से अग्रसेन पीजी कालेज तिराहा से गोलघर की ओर जाने वाली सडक पर तिराहे से पराडकर भवन तक बडी तादात में वाहनो को खडा कर यातायात को जाम किया जाता है। विशेश्वरगंज तिराहा से हरतिरथ की ओर जाने वाली सडक के मोढ पर आटों,टोटों खडा रहते है।
गिरजाघर चौराहा से रेवडी तालाब की जाने वाली सडक एंवं लक्सा की ओर जाने वाली सडक पर व गोदौलिया चौराहा से जंगमबाडी तक सोनारपुरा चौराहा के भेलूपुर की ओर व शिवाला की ओर जाने वाली सडक पर टोटो,ऑटो का कब्जा रहता है।कैंट रेलवे स्टेशन सामने सडक पर आटों टोंटो व अतिक्रमण के कारण यातायात जाम होता है।शहर के हर चौराहे तिराहे की स्थिति पर एक समान है किसी चौराहे पर पुलिस आयुक्त के आदेश का पालन होता नही दिख रहा है।पुलिस आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कहा था कि वाराणसी की पुलिसिग विश्वस्तरीय होगी। लोगों में उम्मिद जगी की शहर के सडक चौराहो तिराहों पर ऑटों,टोटो के कब्जा से मुक्ति मिल जाएगी। सख्ज मिजाज पुलिस आयुंक्त के आदेश का असर शहर के किसी चौराहे तिराहे पर नही दिख रहा है।