नगरा (बलिया) सन्मार्ग। उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित बलिया सदर सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है।इस हॉट सीट पर एनडीए गठबंधन से स्वर्गीय पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर एवम इंडिया एलायंस से सनातन पांडेय के बीच रोचक एवम रोमांचक मुकाबला की पूरी संभावना है।जहा एनडीए के कार्यकर्ता नीरज शेखर के जीत के प्रति आश्वस्त है और उनके पक्ष में दलील दे रहे है वही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का कहना है की पिछली बार सनातन पांडेय कम मतों के अंतर से हार गए है जिससे उपजी सहानभूति सनातन पांडेय के साथ है तो वही पर तमाम लोग ये कह रहे है की अंत में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के पुत्र होने के नाते मतों का ध्रुवीकरण निश्चित हुआ है जो जीत के मार्ग को प्रशस्त करेगा।

सदर बलिया लोक सभा सीट जो की हॉट सीट है इसकी चर्चा नगरा के चाय पान एवम मिष्ठान की दुकानों पर खूब हो रही है।चर्चाओं की बात करे बलिया सदर सीट के आगे सलेमपुर सीट दब के रह गई है। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी एवम इनके सहयोगियों का कहना है की चुनाव तिथि के कुछ दिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहल पर पूर्व विधायक राम इकबाल और नारद राय का आने से ही बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो गई है।

नगरा पंचायत नगरा के युवा नेता रामदरश यादव क्रांति ने कहा कि एंटी इनकमवैक्सी, महंगाई, बेरोजगारी, युवक, युवतियों के लिए नोकरी का सृजन न करना बड़ा मुद्दा है एवम पिछड़ा मतदाता हमारे साथ है के दलीलों के साथ जीत के उनके अपने दावे है। हार जीत का निराकरण तो 4 मार्च के मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा पर इतना तो तय है की कांटे की टक्कर है और बलिया सदर सीट की इतनी लोकप्रियता है की इसकी चर्चा नगरा के चट्टी चौराहे पर खूब हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *