वाराणसी। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में वाराणसी उत्तरी विधानसभा में बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि रहे वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी श्री अजय राय ने बैठक में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की महिला विरोधी भाजपा सरकार आज महिलाओं की बात कर रही है। इस देश की माताओं बहनों के साथ बीते 10सालों में जो उत्पीडऩ किया गया है इस देश व प्रदेश की महिलाओं को आज भी याद है । भाजपाइयों द्वारा इस देश की बहन बेटियों के साथ जो सुलूक किए है वो किसी से छुपा नहीं है। परिणाम सामने है समाज में बलात्कार ,यौन उत्पीडऩ जैसी घटनाएं कम होने के बजाय तेजी से बढ़ती चली जा रही है। स्थिति यह है की भाजपा अपराधियों बलात्कारियों की सफाई की वासिंग मसीन बन गई है।
यही नहीं अभी हाल ही में बीएचयू के छात्रा के साथ भाजपा के नेताओं द्वारा बलात्कार किया किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। समाज में मौजूदा महिला विरोधी ताकतों के हौंसले बुलंद है। विशेषकर भाजपा या आर एस एस के अनुसांगिक संगठनों में काम करने वाले कार्यकर्ताओ के लिए अब कानून मजाक बनकर रह गया है। आखिर में श्री अजय राय ने ये भी कहा नारी शक्ति वंदन की खूब ढोल पिटे लेकिन यह भी महज एक चुनावी जुमला ही है मोदी जी का। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष श्री दिलीप डे दादा ने कहा मोदी राज में महिला हिंसक बेखौफ है। उन्नाव रेप केस एक 17वर्षीय नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर बाहुबली भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने बलात्कार किया था।