शहर के किसी भी वार्ड में नही हुई है सीवर की डिसिल्टिंग-नेता भाजपा पार्षद दल

वाराणसी। बरसात में शहर को जलजमाव से निजात के लिए जलकल द्वारा वार्डवार सीवर की डिसिल्टिंग कराई जाती है इसकों कराने के लिए वार्ड के पार्षद परेशान है। भाजपा पार्षद दल के नेता नरसिंह दास ने बताया कि दशाश्वमेध वार्ड में कही भी सीवर की डिसिल्टिंग नही हुआ है न पुरी तरह से नालों की सफाई हुई है। सीवर की सफाई को लेकर सदन में पार्षदों द्वारा लगातार कहा जाता रहा है।

सदन की हर बैठक में सीवर की सफाई कराने के लिए कहा जाता रहा।बहुत से ऐसे वार्ड है जहा पेयजल आपूर्ति की पाइप सीवर से होकर गई है। सीवर के ओवरफ्लों होने से लोगों दुषित जल की आपूर्ति होती है सीवर जब साफ रहेगा तो दुषित पेयजल की आपूर्ति नही होगी।काजी सादुल्लापुरा वार्ड के पूर्व पार्षद मौजुदा समय में इनकी पत्नी पार्षद है ने बताया कि हमारे वार्ड मे कही भी सीवर की डिसिल्टिंग नही हुई है।

बताया कि हमारे वार्ड मे ंदो नाला है बडे नाले की सफाई सामान्य विभाग द्वारा कराया जाता है छोटे नाले की सफाई नगर निगम मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाता है।दोनों नालों की सफाई नही हुई है चैका घाट काली जी के मदिर के पास स्थित बडे नाले से बरसात के पानी की निकासी छोटा नाला छबी महल के पास है जो बरसात में पूरी एरिया के पानी की निकासी का केेंद्र है।आसपास के वार्डो में भी सीवर की डिसिल्टिंग नही हुई है। घसीयारी टोला के पार्षद बबलु शाह ने बताया कि मेरे वार्ड मे ंकही भी सीवर डिसिल्टिंग नही हुई है।

पार्षद ने बताया कि जलकल सीवर की डिसिल्टिग व सफाई का काम ठेके पर कराया जा रहा है। सीवर सफाई करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि मेनहोल में हम नही उतरेगें बगैर उतरे सफाई होना संभव नही हैं।पार्षद ने बताया कि घसियारी टोला वार्ड में दिवान गंज,गंगानगर कॉलोनी व चैहट्टा में शाही नाला है जिसमे उतरे वगैर सफाई नही हो सकता है।सीवर सफाईकर्मी कह रहे है कि हमारा ठेकेदार सीवर मे उतरने के लिए माना किया है। ठेकेदार का कहना है कि नगर आयुक्त लिखकर दे की सीवर में उतरकर सफाई करने पर किसी तरह का खतरा होगा तो उसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।पार्षद ने बताया कि हमारे वार्ड के बगल में राजघाट वार्ड व आसपास के किसी वार्ड में सीवर की डिसिल्टिंग नही हुई है।

जनसुनवाई के दौरान बबलु शाह ने दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत करने के साथ ही अधिकारियों के रवैये पर नाराजकी जताई। लल्लापुरा क्षेत्र के पार्षद हारुन अंसारी ने सीवर ओवरफ्लो व सफाई व्यस्था मे ंसुधार की माग की।बंगाली टोला वार्ड के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी ने बताया कि हमारे वार्ड में शनिवार से डिसिल्सिंटिं का कार्य शुरु हुआ है।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *