वाराणसी , सन्मार्ग। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा राह है विशेष अभियान।
इसी क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस द्वारा विश्वसुन्दरी पुल से 1 गैंगस्टर अभियुक्त चाँद बाबू पुत्र मुन्ना निवासी पुरानी बाजार भरवारी, पुलिस चौकी के पीछे, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष को एक तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.12 के साथ गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गाया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लंका पर मु0अ0सं0-162/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।